नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानेंगे Diploma Air Hostess Syllabus in Hindi भारत में लाखों ऐसे छात्र और छात्रा जो एयर होस्टेस बनना चाहते है। AIR होस्टेस जॉब को एक अच्छे स्तरीय जो माना जाता है। आज हम आपको इस लेख में डिप्लोमा एयर होस्टेस के सिलेबस के बारे में विस्तार से बताएंगे। इसीलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Diploma Air Hostess कोर्स क्या है?
एयर होस्टेस कोर्स एक डिप्लोमा Civil Aviation Program है। एयर होस्टेस जॉब जो एयरलाइंस से जुड़ा है। और यात्री के साथ भी जुड़ा हुआ रहता है। एयर होस्टेस का मुख्य कार्यालय होता है कि यात्रियों को विमान में चढ़ना और उनके सेफ्टी का ध्यान रखना होता है उन्हें भोजन प्रदान करने हेतु यात्रा को कुशल मंगल बनाना आदि जैसे लंबी उड़ान में शांति बना है। जो इस कोर्स को पास करने के बाद उनके पास एवलिन सेक्टर में नौकरी करने के विकल्प बढ़ जाते है।
Diploma Air Hostess की योग्यता क्या है?
- एयर होस्टेस बनने के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक / स्नातकोत्तर या डिप्लोमा और 12वीं पास होना अनिवार्य है और साथ ही साथ कंप्यूटर ज्ञान भी होना जरूरी है।
- उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट द्वारा किया जाता है। उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में उपस्थित होना होता है जोकि लिखित परीक्षा इंटेलिजेंस भागफल, सामान्य ज्ञान और सामान्य अंग्रेजी पर केंद्रित है।
लड़कियों के लिए आवश्यकताएं योग्यता
- फेयर लुकिंग
- ऊंचाई न्यूनतम 155 सेमी या उससे अधिक
- उत्तरी राज्य की लड़कियों की ऊंचाई 152 सेमी और उससे अधिक
- आयु: 17-25 वर्ष
- वैवाहिक स्थिति: अविवाहित
लड़का के लिए आवश्यकताएं योग्यता
- फेयर लुकिंग
- ऊंचाई न्यूनतम 164 सेमी
- उत्तरी राज्य लड़कों की ऊंचाई 160 सेमी और उससे अधिक
- आयु: 17-25 वर्ष
- वैवाहिक स्थिति: अविवाहित
Diploma Air Hostess Syllabus in Hindi || एयर होस्टेस सिलेबस
Diploma Air Hostess कोर्स 1 साल का होता है यानी 12 महीना का जो इस दौरान आपको यह सारे विषय पढ़ाए जाते है।
- Aviation (विमानन)
- Communication Skills (संचार कौशल)
- Travel &Tourism (यात्रा पर्यटन)
- Hospitality (सत्कार)
- Customer Care (ग्राहक देखभाल)
- Grooming (सौंदर्य)
- Persona Enhancement (व्यक्तित्व वृद्धि)
- Persona Enhancement Workshop (व्यक्तित्व संवर्धन कार्यशाला)
- First Aid Training (प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण)
- Practical Training on Fidelio and Galileo (फिदेलियो और गैलीलियो पर व्यावहारिक प्रशिक्षण)
- Swimming (तैराकी)
Diploma Air Hostess के लिए आवश्यक कौशल
- उम्मीदवार के पास जिम्मेदारी की भावना, सोच और शाहनाहूति जैसे कौशल होना अनिवार्य है।
- और आपके पास अच्छे कौशल पहला शांति संतुलन, मजबूत भावना, समय की पाबंदी और समस्या का समाधान करने का क्षमता होना चाहिए।
- और आपके पास साथ ही साथ कंप्यूटर का अनुभव भी होना चाहिए।
Diploma Air Hostess के बाद रोजगार के क्षेत्रों
- Government Domestic Airlines
- Government International Airlines
- Aviation Industry
- Airport Ground Staff
- Private Domestic Airlines
- Private International Airlines
- Educational Institutes
Diploma Air Hostess में नौकरी के प्रकार
- एयर होस्टेस
- ग्राउंड स्टाफ
- टीम लीडर
- केबिन क्रू
- फ्लाइट स्टीवर्ड
Diploma Air Hostess के लिए कॉलेजों की सूची
- फ्लाइंग कैट्स हैदराबाद , हैदराबाद
- हरियाणा तकनीकी संस्थान , रोहतक
- एमिटी पॉलिटेक्निक फॉर विमेन , नॉएडा
- पैरामाउंट एयरवेज प्रशिक्षण अकादमी – पाटा , जयपुर
भारत में टॉप एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
1. Air Hostess Academy (AHA), Bangalore
2. Air Hostess Academy (AHA), Mumbai
3. Kingfisher Training Academy, Mumbai
4. Universal Aviation Academy, Chennai
5. Air Hostess Academy (AHA) New Delhi
6. Frankfinn Institute of Air Hostess Training, Delhi
7. Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics, Jaipur
8. Air Hostess Academy (AHA), Chandigarh
FAQs. – Diploma Air Hostess Syllabus in Hindi
Questions: एयर होस्टेस का सिलेबस क्या है?
Answers: एयर होस्टेस सिलेबस प्रबंधन कौशल, आपातकालीन प्रबंधन, आतिथ्य प्रबंधन, नेविगेशन कौशल, विमान का बुनियादी मौलिक ज्ञान और खानपान प्रशिक्षण शामिल है।
Questions: एयर होस्टेस के लिए डिप्लोमा कोर्स क्या है?
Answers: एयर होस्टेस कोर्स एक डिप्लोमा Civil Aviation Program है।
Questions: एयर होस्टेस कोर्स में कितना खर्चा आता है?
Answers: डिप्लोमा एयर होस्टेस कोर्स की फीस लगभग 80,000 रुपये है। यह को 6 महीने से लेकर 1 साल की होती है। जिसमें कॉलेज अनुसार आपकी फीस 1,50,000 – 3,00,000 रुपये तक हो सकती है।
Questions: भारत में केबिन क्रू का वेतन क्या है?
Answers: भारत में केबिन क्रू का औसत वेतन एयरलाइन, अनुभव और स्थिति जैसे कारकों के आधार पर प्रति वर्ष 3,00,000 रुपये से 6,00,000 रुपये तक हो सकता है।
Related Posts
Indian Army TES 52 Syllabus || परीक्षा पैर्टन और सिलेबस की पूरी जानकारी
Best Courses in India After 12th || भारत के ये सबसे बेहतरीन कोर्स, यह कोर्स कर लिया तो नौकरी पक्की
Conclusion
हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट Diploma Air Hostess Syllabus in Hindi एयर होस्टेस सिलेबस जरूर पसंद आया होगा। आप तक सही जानकारी पहुचे इसके लिए हमने लेख को लिखने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च किया है। इस लेख को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है। या फिर आपका कोई सुझाव है। तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हम आपके सभी Comment का उत्तर देने का प्रयास करेंगे। साथ ही आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके साथ ही आप अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो www.jhresult.in पर विजिट करे।